सरकारी मेडिकल हॉस्पिटल(RIMS) से एक हैरान कर देने वाली फोटो सामने आई है।
इस फोटो में एक लावारिस मरीज को फर्श पर खाना परोसा गया
इस सरकारी हॉस्पिटल का सालाना बजट 300 करोड़ रुपए है।
इस तरह की हालात देख किसी का भी दिल दुःख जाय
इस मरीज को जमीन पर से खाना उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा उसका नाम पालमति देवी है। फोटो में दिख रहा है कि पालमति देवी के हाथ में पट्टी बंधी हुई है। वह जमीन पर पड़े दाल, चावल और सब्जी को खाती दिख रही हैं। क्या सरकार हम लोगो से टैक्स ऐसी सुबिधाए देने के लिए लेती है
ये एक बहुत बड़ा सवाल है
आप इस के बारे में क्या सोचते है कमेंट कर बताई।