मोदी पर ऐसे साधा निशाना राहुल ने

Unknown 05:08

राहुल ने मोदी पर ऐसे साधा निशाना....

 राहुल ने कहा कि मोदी जी, मैं आपकी मदद कर रहा हूं।

किसानों की कर्ज माफी कराने के लिए यात्रा करके आप पर दबाव बना रहा हूं। उन्होंने कहा कि बीते 60 साल में कांग्रेस ने किसानों के लिए ही काम किया। उसने खेतों को पानी, खाद और कर्ज माफ करने का काम किया।

     लखनऊ/रायबरेलीः राहुल गांधी शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। उनका स्वागत कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कैथड्रिल चर्च में कैंडिल जलाई और उसके बाद रैदास मंदिर होते हुए परिवर्तन चौक पहुंच गए।
 

 राहुल के रोड शो  की क़ुछ फोटो :-

















Share this

Related Posts

Previous
Next Post »