नई दिल्ली:- उरी हमले के बाद भारत ने अपने जवानों की शहादत का पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल रनवीर सिंह ने कहा कि भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पार सर्जिकल स्ट्राइक की है।
भारतीय सेना के LOC पार सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान तिलमिलाया .............
भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जहां भारत में जहां खुशी का माहौल है वहीं पाकिस्तान में इसको लेकर फूट की खबरें आ रही हैं।
इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) पर भारतीय सेना के हमले की निंदा की है और साथ ही शहीद जवानों की श्रद्धांजलि दी है।नवाज शरीफ ने कहा है, ‘देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के शैतानी मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब देंगे।’
एक उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद नवाज शरीफ ने कहा कि ‘दुनिया इस बात की गवाह है कि पाकिस्तान विश्व शांति के लिए प्रयाश कर रहा है। और बहुत उकसाने के बावजूद पाकिस्तान ने बेमिसाल और अभूतपूर्व संयम बरता हुआ है।’ नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण दक्षिण एशिया के लिए संघर्ष जारी रखेगा।
शरीफ ने ये भी काह कि पाकिस्तान कश्मीरियों को नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देना तब तक जारी रखेगा
जब तक कश्मीर की जनता की आकांक्षाओं के अनुसार कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता।
नोट:-पाकिस्तान कभी नहीं सुधर सकता।
आप अपनी राय कमेंट कर बताई।