इसे कहते है देशभक्ति का जज्बा। भारत में एक ऐसा रेस्टुरेंट है जहा शाहिद जवानों के माता पिता से पैसे नहीं लिये जाते।
इस रेस्टुरेंट मे भारतीय सैनिको को खाने मे डिस्काउंट दिया जाता है।
और शाहिद हो चुके सैनिको के माता पिता से कोई भी खाने का पैसे नहीं लिया जाता।
क्या आप को मालूम है ये कहा है।
नहीं मालूम तो सुनिये ये रेस्टुरेंट है रायपुर रेलवे स्टेशन छत्तीसगढ़ पर।
इस रेस्टुरेंट का नाम नीलकंठ है।
अगर आप लोगो को ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो जय हिन्द ,JAI HIND लिख इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाई।
धन्यवाद