इसे कहते है। नमक का फर्ज अदा करना।

Unknown 13:36

अदनान समी ने ऐसा ट्वीट (tweet )कर दिया की पाकिस्तानी जल भून  गये। 

इसे कहते है। नमक का फर्ज अदा  करना।


भारत के  सर्जिकल स्ट्राइक के  बाद अदनान समी ने अपने       (भारत के )प्रधान मंतरी और इंडियन आर्मी  को बधाई दिया।


आप को बता दे ,भारत सरकार ने दिसम्बर 2015 को अदनान समी को इंडियन सिटीजनशिप (INDIAN CITIZENSHIP) रिक्वेस्ट(REQUEST) अप्रोव किया था। 

अदनान समी जिनके पूर्वज भारत ,पाकिस्तान और अफगान के  रहे है। अदनान समी  अब भारत के  नागरिक  है। 



ये ट्वीट (tweet ) अब पूरे सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इसके बाद  पाकिस्तानियों ने  उसे पाकिस्तानी  थे तुम पहले का हवाला दे रहे है। 


सही मायने में पाकिस्तानी अब जल भून गये है.


अदनान समी का ट्वीट :-


इस पोस्ट को शेयर करना ना भुलाई।
आप का 1 शेयर पाकिस्तान पे और भारत के दोगले लोगो पर जूता मारने के बराबर है। 



Share this

Related Posts

Previous
Next Post »