उरी हमले पर खुल कर सामने आये शाहरूख खान दिया बड़ा बयान ।
सुपरस्टार शाहरूख खान ने ट्वीट करते हुआ लिखा
उरी मे हुआ इस कायराना हमले साई बहुत दुखी हु।
आप को बता दे
श्रीनगर से कुछ 100 किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर हुए आतंकवादी हमले में जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 30 घायल हुए हैं|
बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने इसकी कढोर शब्दो में निंदा है। और इस हमले में शाहिद जवानों के परिवार वालो के लिये दुआ करता हू।
और चाहता हुई इस हमले के जिमेदार लोगो को जल्द से जल्द सजा मिले।