मोदी-पुतिन की मीटिंगसे आखिर क्यों डरा है पाकिस्तान?

Unknown 09:41

मोदी-पुतिन की मीटिंगसे आखिर क्यों डरा  है पाकिस्तान?


पाकिस्तान जैसे ‘छोटे’ मुल्क को मलाल है की वह, BRICS Summit का हिस्सा नहीं है! उसे मलाल है कि भारत, अनेक शक्तिशाली और मध्यम शक्ति वाले देशों के साथ, अच्छे रिश्ते रखता है!


रुसी राष्ट्रपति पुतिन भारत में हैं, तो पाकिस्तानी काफी खौफजदा हैं! आज करीब 18 अलग अलग मुद्दों पर मोहर लगी है! उसमें जो एक चीज़ पाकिस्तानी मीडिया को काफी ज्यादा खटक रही है, वह है एक नया डिफेन्स सिस्टम, जिसके आगे, पाकिस्तान की हर एक मिसाइल नाकाम है। 

400km की दूरी तक यह डिफेन्स सिस्टम, किसी भी अन्दर आ रहे जंगी जहाज या मिसाइल या ड्रोन को, अपनी मिसाइल से खत्म कर सकता है! इस डिफेन्स सिस्टम में इतनी ताकत है की यह, एक समय में 18 अलग अलग हमलों को निपट सकता है!


ये भी पढ़े :-

एक पुराना दोस्त दो नए दोस्तों से बेहतर-नरेंद्र  मोदी .........CLICK HERE

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »