मोदी-पुतिन की मीटिंगसे आखिर क्यों डरा है पाकिस्तान?
पाकिस्तान जैसे ‘छोटे’ मुल्क को मलाल है की वह, BRICS Summit का हिस्सा नहीं है! उसे मलाल है कि भारत, अनेक शक्तिशाली और मध्यम शक्ति वाले देशों के साथ, अच्छे रिश्ते रखता है!
रुसी राष्ट्रपति पुतिन भारत में हैं, तो पाकिस्तानी काफी खौफजदा हैं! आज करीब 18 अलग अलग मुद्दों पर मोहर लगी है! उसमें जो एक चीज़ पाकिस्तानी मीडिया को काफी ज्यादा खटक रही है, वह है एक नया डिफेन्स सिस्टम, जिसके आगे, पाकिस्तान की हर एक मिसाइल नाकाम है।