अमेरिका ने कहा भारत को परमाणु हमले की धमकी देने की गलती ना करे पाकिस्तान।
उरी अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान से बिगड़ते संबंधों के चलते पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ परमाणु हमले करने की धमकी दे रहा है।
इस वजह से पाकिस्तान की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है।
अमेरिका ने भी पाकिस्तान की इस बयान की निंदा की है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा की गई ऐसी बयानबाजी के लिए पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से अमरीका की नाराजगी से अवगत करा दिया है।
ओबामा सरकार ने कहा पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के ऐसे बयानों को गैर जिम्मेदाराना व्यवहार माना जा सकता है,
उन्होंने कहा इन बड़े और विनाशकारी प्रमाणु हथियारों की सुरक्षा पर अमेरिका ने करीबी से नजर बना रखी है, उन्होंने कहा कि इन हथियारों की सुरक्षा हमेशा हमारी चिंता का विषय रहा है। |
आप को बता दे :-
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने पिछले 15 दिनों में दो बार यह कहा है कि उनका देश भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। आसिफ ने अपने ताजा इंटरव्यू में एक पाकिस्तानी समाचार चैनल से कहा कि अगर भारत हमसे युद्ध करने की कोशिश करता है तो हम उसे नष्ट कर देंगे।
ख्वाजा आसिफ ने साथ ही ये भी कहा था ,की हमने परमाणु हथियार दिखाने के लिए नहीं रखे हैं।
अगर ऐसी स्थिति पैदा होती है तो हम परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे और भारत को नष्ट कर देंगे।