अत्तंकवादियो के टीचर, बने हुआ है नवाज शरीफ।

Unknown 03:01

‘आतंक’ के टीचर,है नवाज शरीफ। करियर इन पाकिस्‍तान’वायरल हुआ। 

कश्‍मीर के उरी में आर्मी के बेस कैंप में आतंकी हमले के बाद जहां एक ओर पूरी दुनिया में पाकिस्‍तान और उनके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की थू-थू हो रही है। वहीं दूसरी ओर शरीफ का खूब मजाक उड़ रहा है। 

सोशल मीडिया पर अभी एक पिक्चर वायरल हुआ। जिसमे वो आतंक के टीचर बने हुआ 

करियर इन पाकिस्‍तान’

इस फोटो के सबसे ऊपर बताया गया है कि पाकिस्‍तान किन-किन कोर्स में अव्वल है। 


 1 .पाक का पहला कोर्स है JEE यानी जेहादी इंट्रेंस एग्‍जामिनेशन। 
 2. IIT, इसका भी बड़ा ही दिलचस्‍प मतलब दिया गया है। पाक की IIT का मतलब "इस्‍लॉमिक इंस्‍टीट्यूट आफ टेरेरिज्‍म" बताया गया है। 

 3.  IIM का मतलब इस फोटो में इंस्‍टीट्यूट आफ इंफिल्‍ट्रेशन मैनेजमेंट बताया  गया है। 

4. चौथा कोर्स CAT है। जिसका फुल फार्म        करियर इन अलकायदा एंड तालिबान बताया  गया है।

5. पाक में IAS का मतलब इस्‍लॉमिक  एडमिनिशट्रेटिव सर्विस बताया गया है।

6. M.Tech का मतलब मास्‍टर इन टेरर    टेक्‍नोलॉजी बताया गया है।

7. पाक के GATE का मतलब इस फोटो में जनरल एप्‍टीट्यूड इन टेरर एंड एक्‍सट्रीमिज्‍म बताया गया है।

8. TOEFL का मतलब पाकिस्‍तान में टेस्‍ट आफ  एक्‍सट्रीमिज्‍म फारेन लैंग्‍वेज बताया गया है।

9. पाक मे GRE  कोर्स का मतलब ग्रेजुएट इन रैडिकल एक्‍सटरमिनेशन दिया गया है।

10. पाक MBBS मे  का फुल फार्म मास्‍टर आफ   बम ब्‍लॉस्टिंग स्‍ट्रैटरजी बताया गया है। 

11. जबकि MBA का मतलब मास्‍टर इन बायो    न्‍यूक्लियर एडमिनिशट्रेशन बताया गया है। 

करियर इन पाकिस्‍तान के  वाली ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है।

पाकिस्तान को लेकर लोग यही कह रहे है  की पाक आतंकवाद को ही बढ़ावा देता है और आतंकवाद को ही पालता-पोसता है। 

ऐसे पाकिस्‍तान को सबक सिखाना बेहद जरुरी है।

भाइयो और बहनो इस पोस्ट को  शेयर करना न भूले। .....

जय हिन्द। 


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »