चिंकारा शिकार केस: बढ़ सकती है सलमान की मुश्किलें

Unknown 01:21

चिंकारा शिकार केस: बढ़ सकती है सलमान की मुश्किलें, बरी करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची राजस्थान सरकार

नई दिल्ली: चिंकारा शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चिंकारा शिकार मामले में जोधपुर हाईकोर्ट के बरी करने के फैसले के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस अर्जी पर अगले हफ्ते या दीपावली बाद सुनवाई हो सकती है।
 
गौर हो कि काले हिरण चिंकारा शिकार के 18 साल पुराने दो मामलों में जोधपुर हाईकोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया था। अब हाईकोर्ट के इस फैसले को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सलमान खान पर दो हिरण के शिकार का आरोप लगाया गया था। सबूतों के अभाव में जोधपुर हाईकोर्ट ने इसी साल 25 जुलाई को सलमान खान को बरी कर दिया था।

दरअसल, मामला 'हम साथ साथ है' फिल्म की शूटिंग के दौरान का है और सलमान खान पर आरोप है कि 28 सितंबर 1998 को उन्होंने दो चिंकारा का शिकार किया थे।  चिंकारा वन्य जीव अधिनियम के तहत संरक्षित जीव हैं। निचली अदालत ने 10 अप्रैल को सलमान खान को दोषी ठहराया था। लेकिन इसी साल 25 जुलाई को सलमान खान को जोधपुर हाईकोर्ट बरी कर चुकी है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »