सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों और आर्टिस्ट्स पर बैन के समर्थकों से अक्षय ने कहा, 'शर्म करो', देखें पूरा वी‍डियो

Unknown 07:52


सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों और आर्टिस्ट्स पर बैन के समर्थकों से अक्षय कुमार ने कहा, 'शर्म करो' 

अक्षय  कुमार  ने अपने फेसबुक पेज  पर एक वीडियो मैसेज डाला है. इस मैसेज में अक्षय ने कहा है-'आज मैं आप से एक स्टार या सेलेब्रिटी की तरह बात नहीं कर रहा हूं, मैं आप से बात कर रहा हूं एक आर्मीमैन के बेटे की तरह. कई दिनों से देख रहा हूं न्यूज या न्यूजपेपर्स में अपने ही लोगों को अपनों से बहस करते हुए. कोई सर्जिकल स्ट्राइक  का सबूत मांग रहा है. कोई आर्टिस्ट्स को बैन करने की मांग कर रहा है. कोई डर रहा है कि वॉर होगी या नहीं. अरे शर्म करो...अरे यार ये सब बहस बाद में कर लेना, पहले ये तो सोचो सरहद पर किसी ने जान दे दी है. 19 जवान उरी अटैक में शहीद हो गए. एक 24 साल का जवान नितिन यादव बारामुला में शहीद हो गया. क्या उनकी फैमिली या हमारे हजारों फौजियों के परिवारों को चिंता होगी कि कोई फिल्म रिलीज होगी या नहीं? कोई आर्टिस्ट  बैन होगा या नहीं? उनकी सिर्फ एक चिंता है उनका भविष्य. और हमारी चिंता है उनका वर्तमान और भविष्य सही होना चाहिए. अगर वो हैं तो आज मैं हूं, वो हैं तो आज आप हैं, वो नहीं तो हिंदुस्तान नहीं, जय हिंद...'


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »