ऐ दिल है मुश्किल मूवी पर 4 स्टेट में प्रतिबंध लग गया है। (Ae Dil Hai Mushkil Banned In 4 state)
ऐ दिल है मुश्किल मूवी दिक्कत में आ गयी है पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की वजह से।
Cinema Owners and Exhibitors Association of India (COEAI) ने ये घोषणा की है की वो पाकिस्तानी एक्टर वाली मूवी को अपने सिनेमा हॉल में नहीं दिखाए गे।
ये फैशला 4 स्टेट के सिनेमा घर मालिको की एसोसिएशन ने किया है..
ऐ दिल है मुश्किल मूवी 28 अक्टूबर को सिनेमा घरो में रिलीज़ होने वाली है। और इस मूवी में फवद खान रणवीर कपूर के साथ लीड रोल में है।