बारामूला मे पाकिस्तान की उरी हमले के बाद एक और नापाक हरकत।

Unknown 02:08

बारामूला 46 राइफल आर्मी कैंप पर हमला, सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 1 जवान शहीद।



श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला  46 राइफल आर्मी कैंप के पास सेना और BSF के शिविरों पर आतंकवादियों  ने 2 तरफ से   हमला किया।  जिसका जवानों ने मुह तोर जवाब दिया.. 

इस हमले में BSF का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया।

 भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने शनिवार रात राष्ट्रीय राइफल्स एवं सीमा सुरक्षा बल के दो शिविरों पर हमला किया जिसके बाद सुरक्षा बल एवं आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।


आतंकवादियो ने इस बार फिर से झेलम  का सहारा लिया भारत में घुसने के लिये।
भारतीय जवानों के जवाब के बाद आतंकवादि वापस झेलम नदी मे कूद भाग गए। 


शहीद हुए जवान की पहचान कांस्टेबल नितिन के रूप में की गई है।
और घायल हुए एक अन्य जवान की पहचान कांस्टेबल पुलविंदर के रूप में हुई है। 

दोनों सीमा सुरक्षा बल की 40वीं बटालियन के जवान थे। 


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »