अगर आप भी हैं रिलायंस जियो के यूजर और ले रहे हैं जियो के वेलकम ऑफर का लुत्फ़ तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए है l दरअसल जियो द्वारा दी जा रही सुविधाओं से बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l जैसा की आप सब जानते ही हैं कि रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर में सब कुछ फ्री है वो भी दिसम्बर तक, लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जिससे आपकी फ्री सेवाओं में कटौती हो सकती है l वैसे जियो की फ्री सुविधाओं के बाद भी कुछ दिक्कतें ऐसी हैं जिनसे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है l जिनमें नेटवर्क समस्या से लेकर कॉल कनेक्टिविटी तक की दिक्कते हैं l कॉल कनेक्टिविटी को लेकर रिलायंस ने ट्राई के सामने बाकी कम्पनियों की शिकायत भी की थी, जिसके बाद भी कुछ खास बदलाव नही हुआ है अभी तक l जियो से जुड़ी एक और खबर आई है जिससे आपको थोड़ा झटका भी लग सकता है l
इस वजह से बंद होने जा रही है फ्री सुविधाएँ.
दरअसल शुरुआत में कम्पनी की तरफ से कहा गया था कि 3 महीने के लिए सारी सुविधाएँ फ्री रहेंगी लेकिन जब मुकेश अम्बानी ने 5 सितम्बर को जियो की कॉमर्शियल लॉन्चिंग की तो कहा गया कि सभी फ्री सेवाएं 31 दिसम्बर तक मिलेंगी l अभी जो नियम हैं उसके अनुसार कोई भी टेलीकॉम कम्पनी 90 दिनों से ज्यादा के लिए वेलकम ऑफर नही दे सकती, और रिलायंस ने 5 सितम्बर को जियो की सुविधाएँ शुरू की थी जिसके हिसाब से 31 दिसम्बर तक इन सारी सुविधाओं का मिलना मुश्किल है l इसी को देखते हुए रिलायंस टेलीकॉम को फैसला करना पड़ा है कि जियो का वेलकम ऑफर अब 3 दिसम्बर तक ही वैध होगा lदरअसल दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने ट्राई को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि नियमों के हिसाब से जियो का वेलकम ऑफर 31 दिसम्बर तक मान्य नही हो सकता l जिसके बाद रिलायंस टेलीकॉम को ये फैसला लेना पड़ा l
कम्पनी का दावा अब तक किसी टेलीकॉम ने ऐसा नही किया
जब 2,50,000 करोड़ रूपए के निवेश से मुकेश अम्बानी ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखा तो लोग इसे जुआ कहने लगे लेकिन रिलायंस इंड्रस्टी के मालिक मुकेश अम्बानी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा ये कोई जुआ नही है, बल्कि काफी सोचने-समझने के बाद ही ये फैसला लिया गया है l उन्होंने कहा कि हां ये जोखिम भरा जरूर था और शुरुआत में दिक्कतें आयीं थी लेकिन अब इसे लोगों का भरपूर साथ मिला है और हमने इस क्षेत्र में रिकॉर्ड भी बनाया है जो किसी टेलीकॉम कम्पनी ने नही बनाया है l हम आपको बता दें कि कम्पनी की तरफ से कहा जा रहा है कि पहले महीने में ही जियो के 1.6 करोड़ ग्राहक बना लिए हैं, जोकि अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है l
इन दिनों रिलायंस के Jio 4G सिम को लेने के लिए लोगों में रेस लगी है, और इसको पाने के लोग लाइन तक लगा रहे हैं l रिलायंस ने जब से इसे लांच किया है, दूसरी कम्पनियां सोचने पर मजबूर हो गयी है, और ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने डाटा पैक को सस्ता करने पर विचार कर रहीं हैं l फ़िलहाल Jio 4G सिम की अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा पैक की वजह से लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं, और अगर आपने भी इसे लेने का मन बना लिया है तो पहले इसके बारे में ठीक से जान लीजिये, कि कंपनी किन शर्तो पर इस सिम को दे रही है ?
पहले तो Jio 4G सिम LYF हैंडसेट के साथ ही मिलता था, और इसमें मिल रही अनलिमिटेड सुविधाएँ सिर्फ इसी के साथ मिलती थी, लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण कंपनी ने इसे सभी 4G हैंडसेट के लिए उपलब्ध करा दिया है और इसे लेने के लोग लाईन तक लगा रहे हैं l Jio 4G सिम लेने के लिए आपको जानना जरूरी है कि कंपनी जिस पैक को अनलिमिटेड बताकर ग्राहकों को दे रही है, क्या वाकई वो अनलिमिटेड है ?
Jio 4G में ये 2GB का क्या खेल है ?
लोगों के मन में इस सिम को लेकर बहुत सारे सवाल हैं, जैसे क्या ये सभी हैंडसेट में चलेगा या नही और कंपनी जैसा प्लान बता रही है वैसा ही मिलेगा या नही ? आज हम आपके सारे सवालों के जवाब देंगे, जिससे आप इस धूम मचाते हुए इस 4G सिम का इस्तेमाल पूरी जानकारी के साथ कर सकें l
एक अख़बार में छपी खबर के मुताबिक अगर आप LYF के हैंडसेट के साथ इस अनलिमिटेड प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको कॉल, डाटा पैक सब अनलिमिटेड मिलेंगे, लेकिन अगर आप Jio 4G लेकर सैमसंग, एलजी, पैनासोनिक, माइक्रोमैक्स, आसुस, टीसीएल और अल्काटेल के 4G हैंडसेट पर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो 3 दिसम्बर 2016 तक हर रोज डाटा प्लान 4GB तक ही मिलेगा, लेकिन LFY हैंडसेट के साथ 1 साल तक ये सेवाएं मिलती रहेंगी l
इस कार्ड की वजह से हो जायेगा जल्द ही एक्टिवेट
रिलायंस ने Jio के साथ जब से मार्किट में कदम रखा है, तब से बाकी ऑपर्रेटर्स जैसे एयरटेल, वोडाफ़ोन, आईडिया थोड़ी परेशानी में है, और अपने प्लान जो बाजार में पहले से मौजूद है, उन पर फिर से विचार करने पर मजबूर हैं l इसकी डिमांड को देखते हुए इसके एक्टिवेट होने का टाइम बढ़ गया l वैसे अगर आप आधार कार्ड का इस्तेमाल करके ये सिम लेते हैं तो कुछ ही घंटों में भी ये सिम एक्टिवेट हो सकता है l
इस सिम की डिमांड काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से इस सिम के एक्टिवेट होने में भी समय लगने लगता है l इस सिम को एक्टिवेट करने से पहले इसका सिक्योरिटी प्रोसेस भी अधिक है, जिसमें आपको साफ फोटो के साथ आईडी देनी होती है, सिम लेने के बाद आपको 2 से 3 दिन तक सिम को अपने हैंडसेट में लगाने की जरूरत होती है, जब तक सिग्नल ना आ जाए l सिग्नल आते ही आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा, जिसके बाद आपको 1977 टोलफ्री नंबर पर कॉल करना होगा l कॉल करने के बाद आपको अपनी डिटेल देनी होती है, जिसमें आपके द्वारा दिए गये आईडी के 4 डिजिट नंबर बताने होंगे, सही डिटेल बताने पर आपका सिम एक्टिवेट हो जायेगा l